मुख्यमंत्री जीअनुबंध कर्मचारी सेवा शर्त विधेयक पर पुनः विचार करें-वीरभद्र नेगी

Share this post

  *देवभूमि न्यूज 24.इन*

हिमाचल प्रदेश HGTU जिला सिरमौर के अध्यक्ष वीरभद्र नेगी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से कर्मचारियों की सेवा शर्तों से संबंधित प्रस्तावित विधेयक पर पुनर्विचार का निवेदन किया हैl HGTU जिला अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकार से 21 वर्ष पूर्व से निर्धारित अनुबंध सेवा शर्तों की पुरानी तिथि से परिवर्तन के कारण जहां कर्मचारियों में और सुरक्षा बनेगी वहीं न्यायपालिका पर भी अनावश्यक कार्य भार के बोझ की आशंका बनेगी, क्योंकि अधिकतर कर्मचारी अनुबंध सेवा काल का लाभ पहले ही माननीय उच्च न्यायालय के विभिन्न निर्णय के तहत ले चुके हैंl

अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय सेवाओं में दिया है उनके वित्तीय लाभ में कटौती करना उनके भविष्य की योजनाओं को बाधित कर सकता है lहम आपसे निवेदन करते हैं कि विधायक पर पुनः विचार किया जाए इस स्थान पर अनुबंध कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाएं जिससे सरकार और कर्मचारियों के बीच सोहद्र पूर्ण संबंध बन रहेl

जिला HGTU कार्यकारिणी के अध्यक्ष, महासचिव सीताराम पोजटा वित्त सचिव गेयार सिंह नेगी तथा समस्त खंडों के अध्यक्ष ने अनुबंध कर्मचारियों की वरिष्ठता और वित्तीय लाभ से संबंधित प्रस्तावित विधेयक पर पुनः विचार करने का निवेदन किया है|

अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व में शिक्षा विभाग ने विभिन्न नीति पर लंबे समय तक नियुक्त अस्थाई शिक्षकों को विभिन्न सरकार की सेवा काल में नियमित किया गया है उसी प्रकार जल्दी से 2525 SMC अध्यापकों को भी स्थाई नीति का निर्माण कर के इन सभी अध्यापकों का भविष्य भी उज्जवल हो सकेl