देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर/कंवर ठाकुर शिलाई
शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायतों में प्रशासन गावँ की ओर अभियान चल रहा है अभियान के दूसरे दिन विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत नाया में शिकायते सुनी गई
एस डी एम शिलाई जसपाल की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में
एसडीएम शिलाई ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी
प्रशासन गावँ की ओर कार्यक्रम में नाया पंचायत में कुहन्ट, शिलाई, नाया व पाब मानल पंचायत की जनता की समस्याऐं सुनी गई
उपमंडलाधिकारी ने बताया कि मौका पर ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं विकास खण्ड अधिकारी अभिषेक ठाकुर प्रसार अधिकारी उद्योग विभाग,तहसील कल्याण अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे