गृह मंत्री पर पहला हमला वह करें जिसने घोटाला गबन न किया हो
महापुरुषों ने कब कहा था कि हमारा नाम लेकर घोटाला गबन करो
देवभूमि न्यूज 24.इन
तबेले में रहने वाले लोग कैसे अरबों के मालिक बन गए। जो लोग अपना सरकारी घर छोड़ने से पहले टाईल्स टूटी तक उखाड़ के ले जाते हैं। वह महापुरुषों का नाम लेकर घोटाले करते हैं। उनको महापुरुषों का नाम लेने का भी अधिकार नहीं है। देश की प्रमुख पार्टियों के हालात ऐसे हैं कोई भी नेता दूध का धुला हुआ नहीं है। कोई देश का नागरिक भी नहीं है फिर भी देश का एल ओ पी बनकर बैठा हुआ है। कोई चारा चोर है कोई टूटी चोर है।
कोई मंत्री बनकर लोगों की जमीनी हड़प रहा है और नौकरियां बांट रहा है। किसी के घर से पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था के जितने नगदी मिलती है। कोई अपने ड्राइवर और पी ऐ के जरिए करोड़ों रुपए इकट्ठे कर रहा है किसने नोटों के डेरों को टीवी पर नहीं देखा। आज का और अभी का देश की प्रमुख पार्टियों का ताजा समाचार यह है कि
14 पंखे, 28 लाइटें, 3 एयर कंडीशनर (AC),1 फ्रिज और 1 गीजर होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के सांसद जिया
उर रहमान बर्क के घर की बिजली की खपत पिछले कई महीनों से जीरो यूनिट आ रही थी. जिसके चलते संभल के सांसद जियाउर रहमान उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के रडार में आ गए. बिजली चोरी के मामले में बर्क पर 1 करोड़ 91 लाख का बकाया तय किया गया है.आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव (Pinku Yadav) उर्फ टिंकू यादव (Tinku Yadav) के घर पुलिस ने गुरुवार (19 दिसंबर) तड़के छापेमारी की. खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है. इस दौरान हथियार, नोट गिनने की मशीन और कैश समेत कई चीजें बरामद की गई हैं.