देवभूमि न्यूज 24.इन
हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कीट परागणकर्ता विविधता ( Insect Pollinators Diversity) नामक पुस्तक का विमोचन किया , इस पुस्तक को डॉ. नीलम कुमारी, सहायक प्रोफेसर बायोसाइंसेज विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, डॉ. संगीता शर्मा
, वैज्ञानिक नौणी विश्वविद्यालय, डॉ. नितेश कुमार, एचपीयू और डॉ. हिरेंद्र सिघ बान्याल एचपीयू शिमला द्वारा सामूहिक रूप लिखा गया है। इस पुस्तक का फायदा कृषक, बागवानी विशेषज्ञ, शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए होने वाला है।
यह पुस्तक परागण करने वाले कीड़ों और कृषि तथा बागवानी में उनके महत्व से संबंधित जानकारी प्रदान करती है । महामहिम ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ. नितेश और डॉ. बान्याल को बधाई दी तथा भविष्य में इस प्रकार के विषयों पर जनजागरण करने के लिए कहा ।