जिला ऊना के अम्ब तहसील उपमंडल में फल- सब्जी -बीज-अन्न भंडारण केंद्र खोला जाए-राजीव शर्मन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
ऊना

जिला ऊना के अम्ब तहसील उपमंडल में कृषि विभाग की बीसियों कनाल भूमि उपलब्ध होने के बावजूद अम्ब में किसानों के लिए कोई भी फल-सब्जी-अन्न-बीज भंडारण केन्द्र नहीं खुल पाया है। वास्तविक तौर पर अम्ब रेलवे-स्टेशन के प्रवेश द्वार से ही कृषि विभाग की वीसियों कनाल भूमि का विभाग आज तक कोई भी जनहित में उपयोग नहीं कर पाया है। नतीजतन इस सरकारी भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा भी कर रखा है। इसके बावजूद भी यहां पर उपलब्ध खाली जगह पर किसानों की मूलभूत आवश्यकतानुसार फल-सब्जी-बीज-अन्न भंडारण केन्द्र का निर्माण प्रासंगिक था।
यही नहीं कृषि विभाग की मौजूदा जमीन पर किसान भवन का निर्माण भी किसानों की सुविधाओं के लिए सुविधाजनक सिद्ध हो सकता था। स्थानीय फल सब्जी विक्रेताओं को विभिन्न खरीद फरोख्त हेतु टकारला सब्जी मंडी पर निर्भर होना पड़ता है। स्थानीय इलाका वासियों कुलदीप सिंह राणा,होशियार सिंह, नामदेव,संदीप कुमार, गुरदेव सिंह बिट्टू ,भुवनेश्वर कुमार, सुनील गुप्ता, अश्वनी कुमार,रामपाल आदि ने कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों से पुरजोर मांग की है कि किसानों की आवश्यकता पूर्ति ,व्यापारियों की सुविधा एवं जनहित में शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध भूमि पर फल-सब्जी-बीज-अन्न भंडारण केन्द्र का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र करवाया जाना चाहिए। इस बारे कृषि विभाग का ध्यानाकर्षण करवाते हुए स्थानीय समाजसेवी, एनजीओ व आर0टी0आई0 एक्टिविस्ट राजीव शर्मन ने कहा है कि रेलवे प्रवेश द्वार से सटी बीसियों कनाल सरकारी भूमि पर सैंकड़ो दुकानों का निर्माण करवाया जा सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन ऊना व स्थानीय उपमंडल अधिकारी एस0डी0एम0 अम्ब से भी जोरदार गुहार लगाई है कि किसानों,बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने में रेलवे स्टेशन रोड पर उपलब्ध कृषि विभाग की जमीन पर जनहित में दुकानों का शीघ्रातिशीघ्र निर्माण करने की सभी संभावनाए तलाशी जानी चाहिए।
राजीव शर्मन ने हिमाचल प्रदेश सरकार का भी ध्यानाकर्षण करवाया है कि कृषि विभाग की जमीन पर बहुविधि जनहित में तत्काल उपयोग की गर्ज से फल-सब्जी-बीज-अन्न भंडारण केन्द्र निर्मित किया जाना चाहिए।