देवभूमि न्यूज 24.इन
आज हम आप सभी के समक्ष जिला सिरमौर की एक प्रतिष्ठित संस्था से रूबरू करवा रहे है जो जमीनी स्तर पर हमेशा समाज सेवा में तत्पर नज़र आती है,।वह सामाजिक संस्था है शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन जिसके फाउंडर/संस्थापक राजेन्द्र सिंह ठाकुर है जो पेशे से एक अध्यापक है और जिला सिरमौर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं , राजेन्द्र ठाकुर की अगवाई में शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन वर्षों से सराहनीय प्रयास कर रही है,जिसमें हिमाचल प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में अगर कोई आपदा आतीं हैं तो ऐसी स्थिति में शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन हमेशा अग्रणी भूमिका में नज़र आती है
कभी जरुरतमंदों की आर्थिक रूप से सहायता करना, तो कभी राशन इत्यादि के रूप में अपना योगदान देने का प्रयास रहता है कोई आर्थिक रूप से इलाज़ नहीं करवा पाता है तों दुःख की उस घड़ी में संस्था की और से जितना संभव हो आर्थिक सहायता भी दी जाती है साथ ही अनेकों वर्षों से हिमाचल प्रदेश के अनेकों जिलों में शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन हर वर्ष अनेकों स्कूलों के होनहार छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तक सामग्री एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का सराहनीय प्रयास करतीं हैं, जो कि निसंदेह छात्रों के जीवन में ऐसे सुनहरे पल हमेशा के लिए यादगार बन जातें हैं, राजेन्द्र ठाकुर ने इस संस्था की स्थापना दिसम्बर 2021 में करवाईं हर वर्ष दिसम्बर माह में शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन का स्थापना दिवस मनाया जाता है, ।
जिसमें विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों को करने के प्रयास किए जाते हैं। शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन के अनेकों सदस्य हिमाचल प्रदेश के अनेकों जिलों में निष्काम भाव से हमेशा सेवा में तत्पर नज़र आते हैं, । तो वहीं पूरी पारदर्शिता का भी ख़ासा ध्यान रखा जाता है,। वहीं सबसे बड़ी बात यह भी है कि यह संस्था सोशल मीडिया एवं अन्य क्षेत्रों में दिखावा कम और जमीनी स्तर पर काम करने में अधिक विश्वास करती नज़र आती हैं,।जबकि समाज में अनेकों ऐसी सामाजिक संस्थाएं देखने को मिलती हैं जो कि कुछेक लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए धन एकत्रित करने का माध्यम बनाया जा रहा है।, अर्थात ऐसे लोगों से समाज को भी जागृत एवं सचेत रहने की परम् आवश्यकता है,। शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन के सालभर कोई न कोई सामाजिक कार्य देखने को मिलते रहते हैं। फाउंडेशन के सह संस्थापक प्रदीप सिंह नेगी, मुख्य सदस्य डॉक्टर नरेंद्र राणा, सुरेन्द्र राणा ,राज्य अध्यक्ष प्रवीन कंवर , राज्य संयोजक जिया लाल भारती, राज्य उपाध्यक्ष महिला शक्ति सीमा ठाकुर, राज्य उपाध्यक्ष अरुण पुरोहित, राज्य सचिव देवकली रोच व अन्य 200 से अधिक सहयोगी साथी पुरे हिमाचल में किसी न किसी रुप में कार्य कर रहें हैं । इस फाउंडेशन ने अभी तक लगभग 400 छात्रों को प्रोत्साहन, 20 असहाय लोगों की सहायता, 9 युवकों को निजी संस्थानों में नौकरी, चार गरीब छात्रों को कॉलेज और कोचिंग, अनेक क्षेत्रों में 2000 पौधा रोपण किया है ।
कोरोना काल में भी शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन ने अपनी अहम् भूमिका निभाई है, जिसमें आर्थिक सहायता के साथ साथ सामाजिक रूप से भी प्रयास किया गया। वहीं हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में फिर से शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन ने मानवता की मिसाल पैश की जिसमें कि संस्था की और से जिला सिरमौर के सिरमौरी ताल प्रभावित परिवारों को आर्थिक रूप से सहयोग करने का भी प्रयास किया , जहां पूरा परिवार आपदा से ग्रसित हो गया था। और रामपुर बुशहर के दत्तंगर, कुल्लू क्षेत्र की समेज आपदा में अनेक परिवारों की आर्थिक सहायता की । , इस प्रकार इस संस्था ने जब जब भी इस प्रकार की विपरीत परिस्थितियां प्रदेश एवं समाज में सामने आईं हैं , तब तब शाश्वत समाज सेवा फाउन्डेशन ने अपनी अहम भूमिका निभाने का प्रयास किया है उम्मीद करेंगे कि फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार मानवता की सेवा करने में अपनी अहम भूमिका निभाता रहेगा।
स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर