डॉ प्रियंका चंद्रा की अध्यक्षता में गागल शिकोर व बजगा में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम हुआ आयोजित

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश-सिरमौर
कार्तिकेय तोमर-नाहन

प्रशासन गांव की ओर सुशासन सप्ताह, के अंतर्गत आज जिला सिरमौर के उपमंडल पच्छाद की ग्राम पंचायत गागल शिकोर व बजगा पंचायत घर में उपमंडल अधिकारी

(ना०) पच्छाद, डॉ० प्रियंका चंद्रा, की अध्यक्षता में जन समस्याओं की सुनवाई हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।


डॉ प्रियंका चंद्रा ने बताया कि आयोजित शिविर में कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई जो निपटारे हेतु संबंधित विभागों को विस्तृत रिपोर्ट हेतु भेजी गई तथा शिविर के दौरान 4 ईन्तकाल भी किए गए।