देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
ऊना
गगरेट विधानसभा क्षेत्र का समूचा भू-भाग पौराणिक श्री पांडवकालीन शिवालय श्री शिव मंदिर द्रोण आचार्य द्रोणाचार्य की कर्मभूमि एवं तपोभूमि मानी जाती है। यहां की रमणीय व पौराणिक स्वर्गिक सदानीरा ” सोमभद्रा-स्वां अनन्त काल से अनवरत बहती आ रही व धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन की प्राकृतिक गवाक्ष है। वर्तमान में गगरेट विधानसभा क्षेत्र में ब्राड गेज रेलवे लाईन और कुनेरन-चिंतपूर्णी,दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशनों का निर्माण होने से यह क्षेत्र समग्र विकास क्रान्ति का पर्याय बनकर तीव्रता से ओद्योगिक विकासोन्मुखी सोपान चढ़ने की ओर उन्मुख है। इस समय गगरेट विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी का आंकड़ा लाखों में आंका जा चुका है।

वर्तमान में आम जनसाधारण की राय में इतने बड़े विधानसभा क्षेत्र में दो नगर पंचायतें गगरेट व दौलतपुर नाकाफी है। औद्योगिक जगत में सर्वांगीण विकासात्मक धारा में गगरेट व दौलतपुर का विलय करा वृहद प्रस्तावित “सोमभद्रा-स्वां नगर परिषद ” बनवाने के स्वर गूंजारित होने लगे है। आम जनमानस की राय में इतने बड़े विधानसभा क्षेत्र में सचमुच आने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों से पूर्व गगरेट व दौलतपुर नगर पंचायतों को बहु- आयामी नई ” सोमभद्रा-स्वां नगर परिषद ” बनवाने की नितान्त आवश्यकता है

ताकि समूचे गगरेट विधान सभा क्षेत्र में ऐच्छिक व अनिवार्य कार्यों की आम जनसाधारण की अपेक्षाओं अनुकूल सुविधाजनक संतुलन का लक्ष्य हासिल किया जा सके। इस बारे प्रबुद्ध जनों की यही मांग उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है कि गगरेट में नगर परिषद बनवाने का समय आ गया है। आशा की जानी चाहिए कि आगामी पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव गगरेट नगर परिषद के नाम से करवाये जाने के क्यास लगाये जा रहे है।

सोमभद्रा-स्वां नदी के सानिध्य में रचे -बसे पौराणिक धार्मिक सांस्कृतिक विरासत के चलते प्रबुद्ध वर्ग ने गगरेट व दौलतपुर नगर पंचायतों के संयोजन उपरांत इसे ऐतिहासिक नामकरण
” सोमभद्रा-स्वां नगर परिषद ” बनवाने का सुझाव दिया है।