ऊना के अम्ब तहसील उपमंडल रेलवे-स्टेशन को दूसरा लिंक रोड- प्लेटफार्म रेलयात्रियों की जरूरत-राजीव शर्मन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
ऊना

पंद्रह साल पूर्व अस्तित्व में आये अम्ब रेलवे-स्टेशन पर मौजूदा समय में विभिन्न रेलगाड़ियों की सुविधा उपलब्ध है। एकाएक बंदे भारत, हिमाचल एक्सप्रेस, नांदेड़- साहिब,जयपुर-साबरमती ट्रेनों के आने से वर्तमान रेलवे स्टेशन अम्ब के दूसरे लिंक रोड व प्लेटफार्म की नितान्त आवश्यकता है। जब भी एकमात्र प्लेटफार्म नमबर वन पर ट्रेन आती है तो भगदड़ मच जाती है। ऐसे में अनायास ही अम्ब रेलवे-स्टेशन पर दूसरे प्लेटफार्म व लिंक रोड की मांग उतरोत्तर बढ़ती जा रही है।

रेलवे-स्टेशन पर आवाजाही अत्याधिक हो जाने से वैकल्पिक लिंक रोड व दूसरे प्लेटफार्म का होना सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अवश्यंभावी होना चाहिए।
स्थानीय इलाका वासियों ने रेलवे अथॉरिटी अम्बाला सर्कल व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनुराग ठाकुर जी से जनहित में शीघ्रातिशीघ्र दूसरा प्लेटफार्म व वैकल्पिक लिंक रोड बनवाने की जोरदार अपील की है।

गौरतलब है कि अम्ब रेलवे-स्टेशन पर दूसरा प्लेटफार्म जरुर बना हुआ है किंतु दूसरा वैकल्पिक लिंक रोड ना होने से इसका उपयोग सफेद हाथी साबित होता हुआ इसका होना ना होना बराबर है। अत: स्थानीय लोगों सुरजीत सिंह राणा,अजय कुमार, सोनी कुमार, सतीश कुमार, निरंजन सिंह, होशियार सिंह, गुरदेव सिंह बिट्टू, विजय कुमार,गुरबचन आदि ने आम जनता-जनार्दन की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु अंदौरा की ओर दूसरा प्लेटफार्म व वैकल्पिक लिंक रोड युद्ध स्तर पर बनवाया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में भी इसको सुरक्षात्मक निकासी हेतु उपयोग में लाया जा सके।