देवभूमि न्यूज 24.इन
झाड़ू से न करें ऐसे काम अन्यथा घर में हो जाएगा दरिद्रता का वास :
झाड़ू से घर की गंदगी को बाहर किया जाता है। जिससे घर साफ और स्वच्छ होता है। भारतीय शास्त्रों के अनुसार जिस स्थान पर शुद्धता और पवित्रता होती है
वहीं पर देवी लक्ष्मी वास करती हैं। मान्यता है की झाड़ू भी महालक्ष्मी का प्रतीक होता है। वास्तु के अनुसार इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाती है और सकारात्मकता भीतर आती है।
झाड़ू से न करें ऐसे काम
- झाड़ू पर कभी पैर न लगाएं।
- झाड़ू को कभी भी रसोई घर में न रखें इससे बरकत खत्म होती है।
- सूर्यास्त के उपरांत झाड़ू न लगाएं। इससे घर में दरिद्रता का वास होता है।
- झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें। इससे घर में श्मशान का वास होता है।
- कोई भी सदस्य किसी खास कार्य के लिए घर से निकला हो तो उसके जाने के तुरंत बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए।
- अपने बच्चे, या फिर किसी को, किसी भी जानवर को भी झाड़ू न मारें -विशेषकर गाय को, क्योंकि गाय में हिंदू धर्म के 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है।
✍️ज्यो:शैलेन्द्र सिंगला पलवल हरियाणा mo no/WhatsApp no9992776726
नारायण सेवा ज्योतिष संस्थान