देवभूमि न्यूज 24.इन
पीएम मोदी बृहस्पतिवार को वीर बाल दिवस पर सुपोषित पंचायत अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को सशक्त कर पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर 12 बजे भारत मंडपम में वीर बालकों से भी मुलाकात करेंगे।
पीएमओ द्वारा जारी विज्ञाप्ति के अनुसार पीएम मोदी आज भारत मंडपम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बच्चों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही वे देशभर के बच्चों को संबोधित भी करने वाले है।
सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के शुभारंभ पर एक नजर
सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के शुभारंभ के अवसर पर आज सर्वश्रेष्ठ 10000 ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका 50% पुरस्कार राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकओं और ग्राम पंचायतों को दिया जाएगा। इसके साथ ही बाकी 50% पुरस्कार राशि आंगनवाड़ी केंद्रो में पोषण स्तर पर खर्च करने के लिए दिया जाएगा। बता दें कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज पर दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।