अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में 20 बांग्लादेशी नागरिकों को सजा 8 महीने की और 4 हजार का जुर्माना

Share this post

यह सजा है या इनाम ?ऐसे रुकेगी घुसपैठ ?

*देवभूमि न्यूज 24.इन*

अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में 20 बांग्लादेशी नागरिकों को किला कोर्ट मुंबई ने सजा सुनाई है। कोर्ट ने प्रत्येक दोषी को आठ महीने जेल की सजा और चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना न भरने पर उनकी जेल की सजा 16 महीने तक बढ़ा दी जाएगी। वैध पासपोर्ट के बिना भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित स्थायी निवास दस्तावेजों के लिए दोषी ठहराया गया है।*चंद पैसों के लिए बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनाने वालों को 26 जनवरी की परेड में टैंकों तले रौंदा जाए।सख्त कानून की कमी और अदालतों की निष्क्रियता के कारण घुसपैठ का मुद्दा कभी हल नहीं होगा।क्या यह देश धर्मशाला है?सिर्फ ₹20 में भारत की नागरिकता बिकी ?कुछ दिन पहले दिल्ली में 11 लोग पकड़े गए जो बांग्लादेशी और रोहिगयों के आधार कार्ड और नागरिकता पहचान पत्र बना रहे थे। न जाने कितने सालों से काम कर रहे थे कितने लाखों लोगों का उन्होंने आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बनाए होंगे। बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि जब-जब भी घुसपैठियों का मुद्दा आता है। विपक्ष में बैठे लोग इन घुसपैठियों के हक में क्यों खड़े हो जाते हैं। क्या यह देश एक धर्मशाला है। एक बार इन लोगों को कड़ी सजा मिल जाए तो आगे से दूसरे लोगों को भी नसीहत मिल जाएगी क्योंकि जब कानून का डर नहीं होगा तो ऐसे ही काम चलता रहेगा देश के संसाधनों पर बढ़ता हुआ बोझ यह जनसंख्या है। यह बाहर से आए हुए लोग इस देश पर बोझ हैं क्योंकि सरकार की सभी सुविधा सिर्फ इन्हीं लोगों को मिलती हैं क्योंकि जाएज तरीके से कोई भी मिडिल क्लास भारतीय इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकता। अब आयुष्मान कार्ड को ही लीजिए इसकी शर्तों ही ऐसी है कि कोई साधारण मिडिल क्लास का व्यक्ति इसके दायरे में आता ही नहीं है। प्रधानमंत्री फ्री घर योजना इसके अंतर्गत भी सभी सुविधाएं यह घुसपैठियों ही उठा रहे हैं। क्योंकि इसकी शर्तों को भी कोई मिडिल क्लास पूरा कर ही नहीं सकता। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी की 10 साल की सरकार में घुसपैठियों की संख्या बड़ी है फ्री अनाज फ्री घर फ्री गैस योजना और घुसपैठियों को क्या चाहिए। जो लोग इन घुसपैठियों का नकली पहचान पत्र बनाने में पकड़े गए हैं उनको 26 जनवरी के दिन पीरियड के समय टैंक के तले रोंदना चाहिए ताकि आगे से कोई भी यह काम ना करें। चीन की तरह सख्त होना पड़ेगा वरना भारत की अखंडता एकता और अर्थव्यवस्था सभी लूट जाएगी