भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला ड्रोन

Share this post

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला ड्रोन
देवभूमि न्यूज 24.इन
फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में बीएसएफ 52 बटालियन ने बीओपी टाहलीवाला के नजदीक सर्च के दौरान पाकिस्तान से आया ड्रोन बरामद किया है l इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान हेरोइन बरामद हुई l

जिसका वजन 540 ग्राम है l फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है lबीएसएफ के इंटेलिजेंस विंग को गुप्त सूचना मिली कि बीओपी टाहलीवाला के इलाके में ड्रोन की मूवमेंट हुई है l जिसके बाद बीएसएफ के जवानों की टीम ने मौके पर पहुंच इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन चलाया l

हालांकि सर्च के दौरान भारत पाक फेंसिंग के पास पाकिस्तान से आया हुआ ड्रोन गिरा पड़ा मिला l इतना ही नहीं ड्रोन की बरामदगी होने के बाद जब बीएसएफ को लगा की कन्साइनमेंट साथ में नहीं है l