सिरमौर में तीन स्थानों पर किया नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक द्वारा वित्तीय शिवर का आयोजन

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक शिलाई ने वित्तीय डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन मिश्रावाला, धौला कुआं व बागना मै किया गया और इस शिवर मैं मुख्य रूप से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक जिला विकास प्रबंधक श्री विक्रमजीत सिंह जी तथा ग्राम पंचायत प्रधान सरीना खान जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेवित्तीय डिजिटल साक्षरता का कार्यक्रम का प्रायोजित एफ.आई.एफ.के द्वारा किया जा रहा है

इस शिविर में दूर दराज के गांव के लोगों ने भाग लिया। इस शिविर में लोगों को जिन व्यक्ति को किसान सम्मन निधि मिल रही है वह अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनाएं तथा PMSBY व PMJJBY बीमा योजना इत्यादि और अन्य ऋण योजना जैसे कि वाहन ऋण, गृह ऋण ,व्यक्तिगत ऋण

,केसीसी ऋण, महिलाओं को सशक्त महिला ऋण योजना, मुद्रा ऋण पीएमईजीपी ऋण इत्यादि के बारे में बताया। शिविर में कैशलैस बैंकिंग के बारे में भी लोगों को बताया गया। और अंत में ऑनलाइन चल रही फ्रॉड से बचने के बारे में भी लोगों को अवगत करवाया गया