शिमला उपायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था का किया निरीक्षण

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कुफरी, फागू में ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने टूरिस्टों से बातचीत भी की। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला फजाई की।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि नववर्ष के चलते काफी टूरिस्ट शिमला घूमने के लिए पहुंच रहे हैं । हमने अतिरिक्त पुलिस बल को तैनाती की है। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। टूरिस्टों से बातचीत के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी मौजूद रहे।