पुराना श्मशानघाट यातायात व जनजीवन के लिए महा- चुनौतीपूर्ण सिद्ध हो रहा है
देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
व्यूरो,ऊना
अम्ब तहसील का छोटा सा पुराना श्मशानघाट रोजमर्रा आम जनता-जनार्दन के लिए महा- चुनौतीपूर्ण हालात उत्पन्न कर रहा है। यहां पर यातायात की भगदड़ ने मौंत का तांडव व विभिन्न दुर्घटनाग्रस्त होने की खतरनाक घटनाएं घटित हो चुकी है। पिछले एक दशक से नये श्मशानघाट को यहां से एक -दो किलोमीटर दूर पिंडी खड्ड निर्माण की मांग लगातार की जा रही है। जिला ऊना का अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय तीव्र गति से विकासोन्मुखी कायाकल्प की ओर अग्रसर है। इसके साथ साथ वर्तमान में अम्ब की आबादी भी लगातार बढ़ी है। ऐसे में ऊना-हमीरपुर बाजार के बीचों-बीच में ही स्थित छोटा सा श्मशानघाट जनजीवन को अस्त व्यस्त करता दिखाई देता है। मौजूदा श्मशानघाट के अगल-बगल में वार्ड नम्बर एक- दो-तीन की घनी आबादी के अतिरिक्त नई प्रोफेसर कॉलोनी भी बसाई जा चुकी है। पुराने श्मशानघाट की सबसे बड़ी दुविधा यातायात को लेकर खतरनाक साबित हो रही है।
जब कभी पुराने श्मशानघाट पर शव यात्राओं का शोक- समूह गुजरता है तो सड़क पर जाम की नौबत आ जाती है। यही नहीं यहां के श्मशानघाट नें दर्जनों हादसों का दुखद रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया है। गत सालों में पंडित दुर्गादास,पंडित लेखराज आदि को पुराने श्मशानघाट सन्निकट ही बस- ट्रक ने कुचल कर मौंत के घाट उतार दिया था। वर्तमान में पुराने संकीर्ण श्मशानघाट के पास अम्ब का सीनीयर सैकंडरी स्कूल, सब्जी मंडी बाजार की दुकानें, पैट्रोल पम्प समेत सैंकड़ो की तादाद में मकानों का निर्माण आम जनता-जनार्दन हितार्थ विचारणीय है। आम जनमानस की राय में घनी रिहाईशी बहुल क्षेत्र में श्मशानघाट को एक किलोमीटर दूरी पर पिंडी खड्ड में तब्दील करवाने की जोरदार मांग उठाई जा रही है। पिंडी खड्ड- पुल सन्निकट एकांतवास में नये श्मशानघाट का निर्माण करवाया जाना बांछित है। स्थानीय इलाका वासियों के विभिन्न वार्डो के लोगों ने पिंडी खड्ड समीप उपलब्ध सरकारी भूमि पर नये श्मशानघाट का निर्माण शीघ्रातिशीघ्र करवाने की जोरदार मांग की है। लोगों का कहना है कि अम्ब की लगातार बढ़ती रिहाईशी आबादी में पुराने श्मशानघाट का बदलते हालातों में कोई औचित्य नहीं है? पुराना श्मशानघाट यातायात, पर्यावरण प्रदूषण व मानवीय जीवन के लिए खतरनाक महा-चुनौती बन चुका है। विभिन्न वार्डो के लोगों जोगिंदर सिंह, राजकुमार, मनीष ठाकुर, कुलदीप सिंह राणा,राकेश कुमार, दर्शन शर्मा नितिन कुमार,राकेश शास्त्री, बृजमोहन, सरदार काबिल सिंह, गुरुदेव सिंह बिट्टू, आशुतोष शर्मा, निखिल कौशल, जीत सिंह, जगदीश, ओंकार सिंह भट्टी, प्रवीण कुमार व राजेंद्र शर्मा,पंकज सूद,विकास सूद आदि ने चिंतपूर्णी के विधायक माननीय श्री सुदर्शन सिंह बबलू जी,जिला ऊना-हिमाचल, एसडीएम अम्ब व नगर पंचायत अम्ब से पिंडी खड्ड की सरकारी जगह पर नया श्मशानघाट युद्ध स्तर पर निर्मित करने का जोरदार आग्रह किया है ताकि पुराने श्मशानघाट से जनजीवन को राहत दिलवाई जा सके।