देवभूमि न्यूज 24.इन
दुनिया के सभी देशों के साथ ही भारत में भी नए साल का स्वागत काफी जोश के साथ किया जाता है। लेकिन 31 दिसंबर को कुछ लोग सड़कों पर Traffic Rules का Violation करते हुए भी देखे जाते हैं। अगर आप भी नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं तो सड़कों पर वाहन चलाते हुए किन बातों का ध्यान रखते हुए खुद को Traffic Police की ओर से होने वाली कार्रवाई से सुरक्षित रखा जा सकता है।
31 दिसंबर की रात को पुलिस करती है चेकिंग
नए साल के स्वागत की तैयारी के समय जब लोग पार्टी करते हैं तब देश में Traffic Police सड़कों पर नियमों के पालन के लिए मुस्तैद होती है। इस दौरान जगह जगह पर चेकिंग भी की जाती है और यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।
![](https://devbhuminews24.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241228_104458-1018x1024.jpg)
न करें ओवरस्पीडिंग
वैसे तो कभी भी गाड़ी चलाते हुए तय लिमिट से ज्यादा की स्पीड पर वाहन को नहीं चलाना चाहिए। लेकिन 31 दिसंबर की रात को नए साल का जश्न मनाते हुए कभी भी इस नियम को नहीं तोड़ना चाहिए। ऐसा करने से आप खुद के साथ ही अन्य वाहनों की सुरक्षा पर भी खतरा बढ़ा देते हैं। वहीं पुलिस की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा जा सकता है।
सीट बेल्ट और हेलमेट का रखें ध्यान
गाड़ी या दो पहिया चलाते हुए हमेशा सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप नए साल के जश्न के पहले गाड़ी से कहीं जा रहे हैं
![](https://devbhuminews24.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241228_104527-1024x702.jpg)
तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं और अगर दो पहिया से सफर करते हैं तो फिर हेलमेट जरूर पहनें। ऐसा न करने पर चेकिंग के दौरान आपको परेशानी हो सकती है।
न करें ड्रिंक एंड ड्राइव
कुछ लोग नए साल के जश्न को मनाने के दौरान ड्रिंक कर लेते हैं और बाद में ड्राइविंग भी करते हैं। ऐसा करने पर न सिर्फ आप यातायात के नियमों को तोड़ते हैं बल्कि अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ाते हैं। चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए न सिर्फ चालान काटा जा सकता है बल्कि आपको पुलिस स्टेशन भी जाना पड़ सकता है।
![](https://devbhuminews24.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241228_104554.jpg)
कागजातों का रखें ध्यान
नए साल के जश्न के मौके पर पुलिस की ओर से जगह जगह पर चेकिंग की जाती है। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही गाड़ी के कागज जैसे आरसी, वैलिड इंश्योरेंस, वैलिड पीयूसी को भी चेक किया जा सकता है। इसलिए कोशिश करें कि अगर आप भी जश्न मनाने जा रहे हैं तो अपनी कार, बाइक या स्कूटर के कागज पूरे रखें। ऐसा न करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।