सीधे खड़े होने पर यदि पैर दिखाई नहीं देते तो शराब मत पिए -डॉ अर्चिता महाजन

Share this post

न्यू ईयर पार्टी करने वालों के लिए सेहतमंद चेतावनी

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
चंम्बा

डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रीशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्मा भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि न्यू ईयर पर सबको पार्टी करने का शौक होता है और इस दौरान खूब शराब पी जाती है मैन सिर्फ एक सेहतमंद चेतावनी उन लोगों के लिए देना चाहती हूं

आप न्यू ईयर अवश्य मनाओ सिर्फ यदि आप सीधे खड़े होकर अपने पैरों को नहीं देख पाए तो शराब मत पीना।सिडनी विश्वविद्यालय के चार्ल्स पर्किन्स सेंटर के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन में लगभग आधे मिलियन लोगों के चिकित्सा डेटा का अवलोकन किया गया। अध्ययन में पाया गया कि जो लोग मोटे और अधिक वजन वाले हैं

, उन्हें शराब से लिवर को नुकसान पहुंचने का बहुत अधिक जोखिम होता है।चार्ल्स पर्किन्स सेंटर और फैकल्टी ऑफ मेडिसिन एंड हेल्थ के वरिष्ठ लेखक और अनुसंधान कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर इमैनुएल स्टैमाटाकिस ने कहा, “अधिक वजन वाले या मोटापे से ग्रस्त लोगों में शराब पीने वाले लोगों उन लोगों की तुलना में लिवर संबंधी बीमारियों का जोखिम अधिक था, जिन प्रतिभागियों के पास एक स्वस्थ वजन था।”