देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
शिमला
उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने नव वर्ष की बधाई सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दी।
नववर्ष का आगाज 12 बजे होते ही कुछ मिनटों में ।रिज मैदान और मॉल रोड़ से पुलिस ने भीड़ को हटाया। पुलिस की ओर से बनाई गई व्यवस्था में स्थानीय लोगों और टूरिस्टों ने पूर्ण सहयोग दिया।
रिज मैदान पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की गई। इसके अलावा पीसीआर वैन, बाइक के माध्यम से भी कानून व्यवस्था पर कानून व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, एडीएम प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एसी तो डीसी गोपाल चंद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह, डीएसपी विजय रघुवंशी, डीएसपी अमित ठाकुर, तहसीलदार अपूर्व सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।