गिरिपार के ऐतिहासिक खेल मैदान मिल्ला में 14 जनवरी से क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता आगाज़।

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

हिमाचल प्रदेश में जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन देखने एवं सुनने को मिल रहा हैं तो वहीं जिला सिरमौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मानों क्रिकेट का खुमार चरम सीमा पर है, तो वहीं जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गांव मिल्ला के ऐतिहासिक खेल मैदान में (शिरगुल क्लब मिल्ला) के समस्त मिल्ला वासियों के द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने और शानदार और ऐतिहासिक क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता करवाने का सराहनीय प्रयास हो रहा हैं,

इस खेल मैदान में पिछले अनेकों दशकों से हर वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है परन्तु इस बार ईनामी राशि में खासी बढ़ोतरी की गई है जिसमें प्रथम पुरस्कार 111111 और द्वितीय पुरस्कार 55555 प्रवेश शुल्क 3500. बेहतर बालर को 1100 बेहतर किपर को 1100 मैन ऑफ द सीरीज 2500,यह प्रतियोगिता जालीवाली बाल से ग्रामीण स्तर पर आयोजित की जाएगी,जिसका प्रवेश शुल्क एक जनवरी से शुरू हो चुका है और चौदह जनवरी से क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा

, शुभारंभ एवं समापन क्षेत्र के प्रतिष्ठित हस्तियों के द्वारा किया जाएगा, तो वहीं जानकारी अनुसार खेलकूद प्रतियोगिता में पूरी नियमों एवं शर्तो का निर्वहन किया जाएगा, प्रवेश शुल्क आनलाईन आना शुरू हो चुका है, यहां देखने एवं समझने वाली बात यह भी है कि मिल्ला क्रिकेट खेलकूद मैदान जैसा सुन्दर एवं ऐतिहासिक खेल मैदान शायद ही शिलाई विधानसभा में कहीं पर भी देखने को मिलता हो,इस प्रकार गांव के युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों से आव्हान किया है कि वह इस प्रतियोगिता की शोभा बढाए और अपने हुनर और काबिलियत का लोहा मनवाने के लिए इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का हिस्सा जरूर बने, ऐसी उम्मीद एवं विश्वास करते हैं। तो वहीं दूसरी ओर गांव के समस्त युवा अभी से मैदान की पिच को बेहतर करने खेल मैदान को सुन्दर बनाने और प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एकजुटता का परिचय दे रहे हैं

तो वहीं अन्य क्षेत्रों में भी इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का आयोजन होने से खासी उत्सुकता एवं इन्तजार देखने एवं सुनने को मिल रहा है, तो वहीं जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश के अनेकों क्षेत्रों में युवा नशे की चपेट आ रहें हैं जो कि सभ्य समाज और क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है इस प्रकार नशे से दूर रहने के लिए इस प्रकार की ऐतिहासिक क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिताएं किसी वरदान से कम नहीं ताकि युवा नशे से खेल की और रुख़ करें और इसी क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य भी बनाएं ऐसी उम्मीद एवं विश्वास करते हैं।

स्वतन्त्र लेखक एवं स्थानीय युवा -ठाकुर हेमराज राणा