सुक्खू सरकार त्यागपत्र देकर दोबारा हासिल करें हिमाचल में जनमत : जयराम ठाकुर

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार त्यागपत्र देकर दोबारा हिमाचल में करवाएं जनमत, इसके साथ साथ विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री सुक्खू पर बिजली की सब्सिडी छोड़ने को लेकर बड़ा हमला रहा।उन्होंने कहा की 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी देने वाले अब स्वेच्छा से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील किस मुंह से कर रहे । यह हिमाचल की जनता के साथ धोखा है,

जिस गारंटियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सत्ता हासिल की आज उन्हीं गारंटियों से कांग्रेस की सरकार पलटने का काम कर रही है।विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर जमकर हमला बोला है, बीते कल मुख्यमंत्री के बिजली सब्सिडी छोड़ने के फैसले पर जय राम ठाकुर ने कहा कि चुनावों के दौरान 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी देने वाले सब्सिडी स्वेच्छा से छोड़ने की बात कह रहे हैं। इससे साफ़ प्रतीत होता है कि कांग्रेस सरकार झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई थी,

नैतिकता के आधार पर सरकार अपनी दी गारंटियों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में मुख्यमंत्री की हिम्मत है तो त्यागपत्र देकर दोबारा जनमत हासिल करें।जयराम ठाकुर ने पूछा कि बिजली सब्सिडी को लेकर जो परफॉर्मा दिया है, उसका क्या मापदंड होगा, इस फैसले को जबरन जनता पर लागु करेंगे इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा ? इससे पहले भी सीएम सुक्खू ने विधानसभा में अपने विधायकों के वेतन को निलंबित की बात की थी पर तीन माह का इक्कठा वेतन यह कांग्रेस के विधायक ले चुके हैं।

जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली सब्सिडी भाजपा सरकार के समय से दी जा रही है अपने तो उसको भी बंद कर दिया। हिमाचल में घरेलू बिजली की प्रति यूनिट कीमत 5 रुपए 60 पैसे है, जिसमें से 3 रू 53 पैसे की सब्सिडी पहले से ही दी जा रही थी, सरकार सिर्फ़ 2 रुपए 7 पैसे की सब्सिडी लोगों को 125 यूनिट में दे रही है। 126 यूनिट से ज्यादा 6 रुपए प्रति यूनिट पर 1 रु 83 पैसे सब्सिडी जबकि 300 यूनिट से ऊपर को 1 रुपए 3 पैसे की सब्सिडी दी जा रही थी, जिसको इस सरकार ने बंद कर दिया है। उन्होंने कहा की उद्योगों को दी जाने वाली बिजली पर भारी भरकम टैक्स लगा दिए गए हैं। जय राम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कॉमेडी शो चल रहा है जिसको लेकर उन्होंने सरकार की तुलना जसपाल भट्टी के कॉमेडी शो उल्टा पुल्टा से की। हिमाचल में एक के बाद एक उल्टे पुलटे फैसले यह सरकार लेती है, इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने समोसा जांच, जंगली मुर्गा, टॉयलेट टैक्स का जिक्र भी किया। इसके साथ साथ जयराम ठाकुर ने नगर निगम शिमला द्वारा लगाया शौचालय शुल्क पर भी तंज कसा कहा अच्छा होते की नगर निगम के मानपुर महिलाओं पर लगने वाला शौचालय शुल्क बंद कर देते।