अम्ब तहसील में सीनीयर सिटीजन पार्क, बाचनालय, ठाकुरद्वारा मंदिर बनवाने की जोरदार मांग-राजीव शर्मन

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश
ऊना व्यूरो

अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय के वार्ड नंबर आठ में उपलब्ध सरकारी भूमि पर स्थानीय वाशिंदों ने सीनीयर सिटीजन पार्क, बाचनालय व सत्त सनातन धर्म का ठाकुरद्वारा मंदिर बनवाने की जोरदार मांग उठाई गई है।
सर्वविदित है कि वार्ड नम्बर आठ समीप रेलवे-स्टेशन रोड से सटी सरकारी खाली जमीन पर सारा साल झाड़ियां, कूड़ा-कर्कट व पशुओं के गोबर के ढेर लगे रहते है। परिणामस्वरूप यहां पर विषैले विषधर निकलते रहते है।


स्थानीय लोगों ने बहुत बार इस सरकारी भूमि पर सीनीयर सिटीजन पार्क, बाचनालय व सत्त सनातन धर्म आस्था का प्रतीक श्री ठाकुरद्वारा मंदिर निर्माण की पुरजोर मांग पुन: दोहराई है। स्थानीय इलाका वासियों ने चिंतपूर्णी के माननीय विधायक श्री सुदर्शन सिंह बबलू,जिला प्रशासन ऊना,एसडीएम अम्ब और नगर पंचायत अम्ब की प्रधान से लिखित तौर पर आग्रह किया है

कि इस सरकारी भूमि का जनहित में शीघ्रातिशीघ्र उपयोग करते हुए यहां सीनीयर सिटीजन पार्क, बाचनालय व श्री ठाकुरद्वारा मंदिर का निर्माण करा आम जनमानस की भावनाओ को समझा जाना चाहिए।


स्थानीय लोगों सुनील कुमार, हिमांशु डोगरा,चमन लाल, गुरबचन सिंह, राजा राम, अशोक पठानिया, अजय कुमार, अंकुश सूद,राजीव कुमार, विजय शर्मा व होशियार सिंह आदि ने यहां पर जनहित में तत्काल प्रभाव से उपरोक्त मांगों को दोहराया है।