शिलाई क्षेत्र के कठवार स्कूल मेंशारीरिक शिक्षक सुरेंद्र चौहान ने ऐच्छिक निधि से सँवारा स्कूल

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन
शरीरिक शिक्षक भी सुरेन्द्र सिंह चौहान ने विद्यालय में एक मिसाल कायम की। जिसने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कठवार में अपनी एच्छिक निधी से विद्यालय में टाइल्स लगवाई है। जिसमे विद्यालय का मंच तथा प्रधानाचार्य कार्यालय के बाहर टाइल्स लगवाई तथा विद्यालय में सरस्वती मन्दिर में शीशे व टाइल्स लगवाई ! विद्यालय में सभी प्रकार की सामग्री अपनी एच्छिक निधी से, खरीदी तथा मिस्त्री तथा मजदूरों का मेहनताना आदि सभी खर्च अपनी निधि से दिया गया।

उपरोक्त सामग्री इस प्रकार से है। जिसमें 105 पेटी टाइल्स कि व 28 बेग सीमेंट आदि सम्मिलित है इसके अलावा सुरेन्द्र सिंह चौहान (PET) ने राजकीय वरिष्क माध्यमिक विद्यालय कठवार के विश्वार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10 वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में यदि वह 90% से अधिक अंक आते हैं। तो उन्हें प्रोत्साहन राशि 51000/ कम में दी जाएगी यदि उपरोक्त विद्याथी के 95 % अकं आएंगे तो उन विद्याथियों को 11000/ की राशि कप के साथ दी जाएगी

सुरेन्द्र सिंह इस चौहान (PET) के योग दान के लिए उनको हमेशा याद रंखा जाएगा। तथा विद्यार्थियों के स्पोटर्स गतिविधि में बहतरीन परिणाम तथा विद्यार्थियों के विकास के लिए ग्रीष्मकालिन अवकाश के दौरान श्री सुरेन्द्र सिंह (PE) ने विद्यालय में स्पोर्ट्स कैंप लगवाया गया। तथा हमने यह पाया कि पह‌ले से अधिक प्रार्थना सभा में काफी सुधार हुना जिसके लिए सुरेन्द्र सिंह (PET) बधाई के
पात्र है