ऊना जिला का अम्ब रेलवे-स्टेशन का प्लेटफार्म रेल यात्रियों के लिए छोटा पड़ जाता है-राजीव शर्मन।

Share this post

    *देवभूमि न्यूज 24.इन* 

अम्ब रेलवे-स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस समेत विभिन्न रेलगाड़ियों की आवा-जाही से स्टेशन पर भगदड़ मचती आई है। रेलवे अथॉरिटी अम्बाला सर्कल को इस बारे बहुत बार ध्यानाकर्षण करवाया जा चुका है। अम्ब रेलवे-स्टेशन से रेलगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है। 2011 में अस्तित्व में आया अम्ब रेलवे-स्टेशन कम आंका जा रहा है। रेल यात्रीगण के लिए यह कदाचित सुरक्षित नहीं है। वर्तमान में अम्ब रेलवे-स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म का विस्तारीकरण करते हुए इसे अत्याधिक सुविधाजनक बनवाने की जोरदार मांग उठाई जा रही है।


इस बारे विस्तृत खुलासा करते हुए स्थानीय समाजसेवी व एनजीओ राजीव शर्मन ने कहा है कि प्लेटफार्म का रैम्प छोटा पड़ जाता रहा है। रेल यात्रीगणों को विना रैम्प की खाली रेल पटड़ी पर मुशक्कत करके जोखिम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने इस बारे रेलवे अथॉरिटी से आग्रह किया है कि इसका तत्काल संज्ञान लेकर निरीक्षण करके दोनों ओर अम्ब रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म का शीघ्रातिशीघ्र विस्तारीकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
राजीव शर्मन ने पुनरोक्ति करते हुए कहा कि निकट भविष्य में अम्ब से महाकुंभ के लिए प्रयागराज के लिए रेलगाड़ियों के चलने से अम्ब रेलवे-स्टेशन का छोटा प्लेटफार्म खतरनाक हो सकता है।


ऐसे में समय रहते अम्ब रेलवे-स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म के लम्बे रैम्प का विस्तारीकरण नितान्त आवश्यक है। इस बारे रेलवे अथॉरिटी अम्बाला सर्कल को यथा संभव त्वरित कार्रवाई अमल में लानी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाक्रम को पूर्व में ही रोका जाना चाहिए। राजीव शर्मन ने अम्ब रेलवे-स्टेशन पर शौचालय व पानी की व्यवस्था भी खस्ताहाल व चिंताजनक है। इस समय अम्ब रेलवे-स्टेशन पर कोई भी सुलभ शौचालय उपलब्ध नहीं है। यह बहुत ही खेदजनक है,प्लेटफार्म के दूसरी ओर लोग शौच करते देखे जाते है। रेल यात्रीगण के लिए यह भारी दुविधाग्रस्त स्थिति बनी हुई है। इस समस्या का भी शीघ्रातिशीघ्र समाधान खोजा जाना आवश्यक है।