श्री राम से मिले श्री राम की फिल्म “दीपों से प्रकाश तक” के कलाकार

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन
मेरठ की वरिष्ठ समाजसेवी एवं थिएटर आर्टिस्ट जूही त्यागी व एक्टर डायरेक्टर रूपभाव मल्होत्रा ने सांसद अरुण गोविल जी से शिष्टाचार भेंट कर अपनी श्री रामचंद्र जी पर बनाई गई शॉर्ट फिल्म “दीपों से प्रकाश तक” के बारे में उन्हें बताया।

सांसद जी ने फिल्म देखने का आश्वासन दिया साथ ही जनमानस को यह फिल्म देखने के लिए जागरूक करने के लिए कहा जिसमें श्री रामचंद्र जी द्वारा अपने भक्तों को महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है।

जो यूट्यूब पर एक जनवरी को रिलीज़ की गई हैं जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी थिएटर आर्टिस्ट जूही त्यागी श्री राम की परम भक्त भार्गवी के किरदार में हैं वहीं श्री राम का किरदार फिल्म के डायरेक्टर राइटर रूपभाव ने निभाया है।