देवभूमि न्यूज 24.इन
कल रात को लगभग 8:30 बजे श्याम लाल पुत्र दिवान चन्द निवासी कुटाडा के घर में अचानक से आग लग गई। जिसमें प्रार्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। व श्याम लाल की माता दोसरी देवी पत्नी दिवान चन्द की आग में झुलस कर मौत हो गई। प्रशासन की तरफ़ से फौरी राहत के तौर पर 10000/ रुपए की राशि प्रदान की गई।