भारतीय सर्व दलिय गोरक्षा महा अभियान समिति इकाई शिलाई द्वारा शिलाई बाजार से बेसहारा गायों को पहुचाया दलवाड़ गोशाला

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

शिलाई में बेसहारा गौबंश के लिये गोशाला का निमार्ण बास दलबाड ग्रा०प० कान्डो-भटनोल तहसील शिलाई में किया जा रहा है गोशाला अभी निमार्णाधीन है। और अखिल भारतीय सर्व दलिय गोरक्षा महा अभियान समिति इकाई शिलाई के नाम से पंजीकृत है।


अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि आज करीब 17 गाय को गौशाला ले जाया गया शिलाई बजार में ठंड व भूख से तडफ रही गोमाता को गोशाला दलबाड पहुचाया गया

गौमाता का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया उन्होंने बताया कि गायों के खाने पीने की व्यवस्था की गई है

सुनील ठाकुर ने शिलाई व सिरमौर के क्षेत्र वासियों से अपील की है कि गौमाता को लावारिस नही छोड़े व गौमाता के सुरक्षा के आगे आए !