अम्ब तहसील रेलवे-स्टेशन रोड का शराब का ठेका तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग-राजीव शर्मन।

Share this post

  *देवभूमि न्यूज 24.इन*   

अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय के रेलवे-स्टेशन रोड स्थित शराब का ठेका स्थानीय वाशिंदो के गले की फांस बन चुका है। विगत एक दशक से इस शराब के ठेके को यहां से हटाने की जद्दोजहद आज भी जारी है। गौरतलब है कि मौजूदा शराब का ठेका शिवालय मंदिर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अम्ब बेला और गणपति मंदिर के सौ मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। भावी पीढ़ी और महिलाओं के लिए यह शराब का ठेका अभिशाप बन कर रह गया है। शाम ढलते ही शराब के ठेके के पास असमाजिक तत्वों शराबियों द्वारा हुड़दंग मचाना शुरू हो जाता है।

यहां स्थित अम्बिकानगर-अम्ब कॉलोनी और कृषि विभाग की खाली जमीन के रास्ते के बीचो-बीच ही शराब की बोतले पीते नशेड़ियों ने सबके नाक में दम कर रखा है। हर साल शराब के ठेकों की नीलामी व नये वित्त वर्ष में लिखित तौर पर शराब ठेके को हर हालत में उठाने की पुरजोर कोशिश सरकार व जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते निरस्त होती आई है। काबिलेगौर यह भी है कि अन्दौरा पंचायत के नाम मंजूर यह शराब का ठेका नगर पंचायत अम्ब की हदबंदी में अनाधिकृत तौर पर चलाया जा रहा है। इस पर स्थानीय इलाका वासियों ने भारी रोष व्यक्त किया है।विभिन्न महिला मंडलों ने इस शराब के ठेके को ना हटाने की सूरत में धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं किया जायेगा। इस बारे अम्ब तहसील उपमंडल के निकटवर्ती लोगों ओंकार सिंह भट्टी, राजकुमार, जगदीश कुमार ,कुलदीप सिंह राणा,विजय शर्मा, राजीव कुमार शर्मा, हिमांशु डोगरा,होशियार सिंह, अशोक

पठानिया, चमन लाल, गुरबचन सिंह सुनील गुप्ता अरूण सिंह, कल्याण सिंह, साहिल शर्मा, अभिषेक शर्मा, राकेश कुमार, सुनील छाबड़ा आदि ने चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू उपायुक्त जिला ऊना,एसडीएम अम्ब, नगर पंचायत अध्यक्षा अम्ब से जोरदार अपील की है की शराब के ठेके को यहां से तत्काल प्रभाव से हटाकर सभी को राहत प्रदान करवाई जाए।