शिमला में भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष में आरट्रैक करेगा मिनी मैराथन का आयोजन

Share this post

12 जनवरी को प्रातः 7:30 बजे रिज मैदान पर दौड़ेंगे प्रतिभागी, विजेताओं को मिलेंगे नकद इनाम


देवभूमि न्यूज 24.इन


भारतीय सेना दिवस 2025 के उपलक्ष में आरट्रैक शिमला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन 12 जनवरी 2025 को प्रातः 7:30 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान पर किया जाएगा।
आरट्रैक शिमला के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन दो श्रेणियों में होगा जिसमें 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन और 5 किलोमीटर की रन फॉर फन शामिल रहेंगी।

उन्होंने बताया कि बच्चों की श्रेणी में 12 वर्ष से कम आयु और 12 से 18 वर्ष आयु के युवा भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार, पुरुष और महिलाएं 40 वर्ष से कम और अधिक आयु की श्रेणी में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 10 किलोमीटर की मिनी मैराथन में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रूपए, फर्स्ट रनर उप को 7 हजार और सेकंड रनर उप को 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

इसी प्रकार, 5 किलोमीटर की रन फॉर फन में पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार रूपए, फर्स्ट रनर उप को 3 हजार और सेकंड रनर उप को 2 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी colaartrac@gmail.com पर रजिस्टर कर सकते हैं।