शिलाई क्षेत्र में 8 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 7 बजे तक बिजली रहेगी बाधित

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कंवर ठाकुर-शिलाई
7 जनवरी 2025

सिरमौर जिला के शिलाई विद्युत उपमंडल के अंतर्गत 33 केवी सब स्टेशन शिलाई के अंतर्गत आने वाले कस्बे व गावों में 8 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी


शिलाई विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता ने जारी एक प्रेस नोट में बताया कि विद्युत लाइन में आवश्यक कार्य के चलते शिलाई, कफोटा,दुगाणा,

जामना, टिम्बी,बकरास, टिटियाना,बाली-कोटी,नैनीधार,कांडो-भटनोल और द्राबिल में प्रातः9 बजे से सायं 7 बजे तक विजली बंद रहेगी