रोहनाट में नई उमंग संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्ष किरण की अध्यक्षता में हुआ कार्यकारिणी में बदलाव

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

नई उमंग संकुल स्तरीय संघ रोनहाट की एक बैठक संघ की प्रधान किरण देवी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई बैठक का मुख्य एजेंडा कार्यकारिणी में बदलाव लाना रहा बैठक में ग्राम संगठन समूह की लगभग साठ (60) महिलाऐं अपस्थित रही

बैठक में सर्वसम्मती से कार्यकारिणी में बदलाव व नए पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे सचिव रीना देवी, कोषाध्यक्ष श्याम देवी, सह सचिव रीना देवी चुनी गई

संघ की अध्यक्ष किरण देवी ने बताया कि पूर्व सचिव सुमन देवी ने रास्त पंचायत में पिछले दिनों हुई

बैठक में किसी कारणवश त्यागपत्र देने के कारण सचिव का पद रिक्त चल रहा था पद के रिक्त होने से संगठन संचालन व बैंक से लेनदेन की समस्या आने के कारण कार्यकारिणी में बदलाव किया गया राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जो अन्य कार्य है उसको सूचारू रूप से चलाया जा सके।