देवभूमि न्यूज 24.इन
भारत रत्न, स्वर कोकिला स्व०लता मंगेशकर की स्मृति में जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता के लिए 30जनवरी, 2025तक मांगे आवेदन ।
केवल जिला शिमला के स्थाई निवासी ही पात्र होंगे।
प्रथम विजेता को 11 हजार रू. की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी
भाषा एवम् संस्कृति विभाग जिला शिमला द्वारा
भारत रत्न, स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर की स्मृति में जिला स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30जनवरी, 2025तक कार्यालय जिला भाषा अधिकारी शिमला के ईमेल dloshimla.hp@gmail पर आवदेन आमंत्रित किए है। जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह में करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा ।प्रतिभागी आयोजन स्थल पर भी आवेदन कर सकते हैं।
प्रतियोगिता के लिये निर्धारित मानक विशुद्ध लोक संगीत प्रतियोगिता में गायक/गायिका को जिला शिमला में प्रचलित पारम्परिक लोक गीत जैसे वीर गाथा, देव स्तुति, ऋतु गीत, फसल कटाई के गीत, प्रेम गीत, व्यथा गीत, श्रम गीत, मेले के गीत इत्यादि गीतों का गायन करना होगा। विशुद्ध लोक संगीत प्रतियोगिता दो श्रेणियों में क्रमशः 16 साल से कम व सोलह वर्ष से अधिक की दो श्रेणियों में होगी ।
इसी प्रकार, समकालीन व आधुनिकता लिए विलयात्मक लोक संगीत की श्रेेणी में ऐसे लोक संगीत का समावेश होना चाहिए, जिसमें जिला शिमला के परम्परागत लोक संगीत के साथ आधुनिक संगीत का विलय हो। विलयात्मक लोक संगीत प्रतियोगिता दो श्रेणियों में क्रमशः 16 साल सेे कम व सोलह वर्ष से अधिक की दो श्रेणियों में होगी।
नियम व शर्ते:-
1.दोनो प्रतियोगिताएं दोनो आयु वर्ग मे महिला व पुरूष अलग -अलग वर्गो में होगी।
- इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए केवल जिला शिमला के स्थाई निवासी ही पात्र होंगे।
3 .गायन की अवधि 3से 5 मिनट रहेगी।
4 .एक प्रतिभागी केवल एक प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा।
5 .विजेता प्रतिभगियों को 11 हजार रू. की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी तथा उनका चयन राज्य स्तरीय लोक संगीत प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
6.निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।
7.भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा पारिश्रमिक देय नहीं होगा।
8.प्रतिभागी की आयु सुनिश्चित करने तथा स्थाई पता जांचने के लिए आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8580952430या 8219457198 या पर संपर्क कर सकते है ।