विनय कुमार विधानसभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कार्तिकेय तोमर-नाहन
10 जनवरी 2025

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 12 जनवरी को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के माईना बाग के डा0 प्रेम सिंह मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेगें।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 13 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष माईना बाग में लोगों की शिकायतों को सुनेंगे तथा 14 जनवरी को तपे का टीला में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद लोगों की शिकायतों को सुनेंगे। इसके उपरांत 15 को वह थाना खेगवा में जन शिकायतों को सुनेंगे तथा 16 जनवरी को एसएफडीए हाल नाहन में एमबीएम क्वीज 2024 के फाइनल पर मुख्य अतिथि होगें।