शिलाई में 14 जनवरी को होगा हाटी समिति का साधारण अधिवेशन

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

सिरमौर जिला के शिलाई में हाटी समिति का साधारण अधिवेशन दिनांक 14-जनवरी -2025 दिन मंगलवार प्रातः 11:00 बजे के लिए निर्धारित हुआ है, जिसे “संक्रांति से संग्राम का नाम दिया गया है।
हाटी समिति के प्रवक्ता ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हाटी समिति यूनिट शिलाई ने यह निर्णय लिया है कि नववर्ष के सु-अवसर पर दिनांक 14 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार को “शिलाई विश्राम गृह ” में एक विशाल हाटी जन-जागरण खुमली का आयोजन किया जाएगा

जिसमें केंद्रीय हाटी समिति व उसके अधीन सभी ब्लाक यूनिटें, तहसील यूनिटें, क्षैत्रिय यूनिटें, छात्र यूनिटो व महिला यूनिटो तथा गिरिपार की नारी शक्ति सहित (कुल 16 यूनिटों) के समस्त पदाधिकारीयों व सदस्यो को इस महा खुमली मे आमंत्रित किया गया है।
लीगल कमेटी की सारी टीम भी इस बैठक मे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे व अपनी पूरी तैयारी के साथ इस बैठक मे उपस्थित रहे ताकि हर व्यक्ति को कानूनी पहलूओ को समझने मे भी आसानी हो और उनकी शंकाओ का समाधान मौके पर हो सके
जैसा कि आप सभी को विदित है कि हाटी मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है

और इस मामले में तारीख पे तारीख मिलती जा रही है अभी तक कोर्ट में क्या कुछ हुआ और क्या सम्भावनाऐं नजर आ रही है इसकी विस्तृत जानकारी जन जन तक पहुंचे इस बारे इस खुमली के द्वारा सभी पहलू पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाऐगी।
इस महा_खुमली के बाद निष्कर्ष निकालने के लिए फिर से हाटी समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीओ,लीगल कमेटी व सभी यूनिट पदाधिकारियों की एक अलग से खुली बैठक होगी जिसमें सभी विषयो पर खुली चर्चा होंगी व सभी के सुझाव लेकर अगामी रणनीती तथा बाकी की रूप-रेखा तैयार की जाएगी

ताकि इस खुमली के मंथन से कोई अमृत धारा निकलकर आगामी समय मे हमारे क्षेत्र को जल्द से जल्द जनजाति अधिकार प्राप्त हो सके और आगे जनजाति क्षेत्र के दर्जे के लिए भी साथ साथ कार्य शुरू किया जा सके। ताकि हमारा समुचा क्षेत्र जनजाति क्षेत्र बने और हमारे क्षेत्र का सार्वभौमिक विकास हो सके और हमारे नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ ना हो सके
हाटी जन जागरण खुमली को सफल बनाकर एक नयी ऊर्जा के साथ उचित मंथन करे और क्षेत्र के सबसे बड़े मुद्दे को हल करने मे सहयोगी बने।