देवभूमि न्यूज 24.इन
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा मानसिक रूप से बीमार एक युवती तथा दो औरतों को इलाज के लिए मानसिक अस्पताल में संस्था द्वारा भर्ती करवाया गया है यह तीनों माजरा के आसपास रहते हैं तथा उनकी देखभाल करने वाला घर में कोई नहीं था जब संस्था के सदस्य उनके घर में गए तो वहां पर घर की हालत इतनी ज्यादा खराब थे

कि बदबू की वजह से खड़े होने में भी बहुत परेशानी हो रही थी ऐसी हालत में यह लोग घर में रह रहे थे इनमें से एक महिला अपने घर वालों को मारपीट कर परेशान कर रही थी संस्था द्वारा युवती को पहले भी मानसिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था किंतु किन्हीं कारणों से इसके पिता इसे वापस ले आए थे उसके बाद इसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई थी

अब ये दोबारा से सड़कों पर घूमती रहती थी संस्था द्वारा इसे रेस्क्यू कर दोबारा से मानसिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है साथ ही दो और औरतों को भी मानसिक अस्पताल में संस्था द्वारा इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है आपके आसपास अगर कोई मानसिक रोगी सड़कों पर घूम रहा हो तो आप मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था से संपर्क कर सकते हैं जिससे उनका इलाज हो सके
