देवभूमि न्यूज 24.इन
जिस विधुत आपूर्ति के बिना वर्तमान में कुछ भी संभव नहीं है अर्थार्त आज के परिप्रेक्ष्य में हम सभी के लिए विधुत आपूर्ति जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है तो वहीं हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों में विधुत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखना भी विभाग के लिए समय-समय पर एक बड़ी चुनौती एवं समस्या देखने को मिलती हैं, तो वहीं दूसरी ओर विधुत विभाग में स्टाफ के अभाव में अनेकों क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है,ऐसी ही समस्या वर्षों से देखने एवं सुनने को मिलती हैं

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा के शिलाई विद्युत उप मंडल में जहां वर्ष 2022 से सहायक अभियंता का पद रिक्त पड़ा है तो वहीं शिलाई उप मंडल के तीन सेक्शनों में वर्तमान में मात्र एक कनिष्ठ अभियंता कार्यरत हैं, तो वहीं उप मंडल शिलाई में मात्र तीन जेओआईटी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जबकि वरिष्ठ सहायक अभियंता के दो पद रिक्त पड़े हैं तो वहीं जेओआईटी के अन्य पद भी अभी तक नहीं भरें गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर फिल्ड की अगर बात की जाएं जिन तकनीकी कर्मियों का विधुत आपूर्ति को सुचारू रूप से बहाल करने में अहम् भूमिका रहती है उस परिप्रेक्ष्य में तीनों सेंक्शनो में बहुत कम कर्मचारी कार्यरत हैं

जिसमें कि शिलाई सेक्शन में वर्तमान में मात्र आठ तकनीकी कर्मचारी हैं जबकि पन्द्रह के लगभग कर्मी स्वीकृत हैं तो वहीं धारवा सेक्शन में केवल छह कर्मी तैनात हैं तो वहीं टिम्बी सेक्शन में चार जबकि दस के लगभग पद सृजित हैं,इस प्रकार जानकारी अनुसार शिलाई विधुत उप मंडल में अनेकों वर्षों से रिक्त पदों की समस्या देखने मिल रही है तो वहीं सहायक अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार पांवटा उपमंडल 2 के सहायक अभियंता देख रहे हैं,इस प्रकार स्थानीय जनता और विभाग को भी स्टाफ के अभाव में अनेकों प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है ,जैसा कि हम सभी को मालूम रहता है कि विधुत आपूर्ति के दौरान अनेकों कर्मचारियों को जान तक गंवानी पड़ी है, क्योंकि विधुत आपूर्ति को लेकर अनेकों प्रकार के दबाव भी कर्मचारियों में देखने को मिलते हैं, जिसके कारण अनेकों हादसे पेश आते हैं जिसमें स्टाफ का अभाव एक बड़ा कारण देखने को मिलता है,इस प्रकार स्थानीय जनता का स्थानीय विधायक एवं वर्तमान सरकार में

उद्योग संसदीय कार्य मंत्री और सरकार से यही निवेदन है कि शिलाई विद्युत उप मंडल में रिक्त पदों को भरने की अनुशंसा करें ताकि भविष्य में शिलाई क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलें और जनता की सभी समस्याओं का समाधान भी उचित समय-समय पर होता रहें तो वहीं विभिन्न कर्मचारियों पर पड़ रहें अतिरिक्त कार्यभार का बोझ भी कहीं न कहीं कम होगा, ऐसी उम्मीद और विश्वास शिलाई की जनता करतीं हैं जिसमें हम सभी एवं समाज का नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी राजनीति से ऊपर उठकर समय-समय पर ऐसे महत्वपूर्ण एवं चिंतनीय विषय है किसी न किसी माध्यम से आवाज़ बुलंद करते रहे।
स्वतन्त्र लेखक-हेमराज राणा सिरमौर