देवभूमि न्यूज 24.इन
बाल विकास परियोजना पांवटा साहिब द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वर्ष 22 जनवरी 2025 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाई योजना के 10 वर्ष पूरे होने जा रही हैं बाल विकास परियोजना पांवटा साहिब द्वारा पंचायत शिल्ला वृत्त का कफोटा में निम्न गतिविधियां करवाई गई बालिका जन्मोत्सव के महत्व सशक्त महिला केंद्र के गठन महिला सशक्तिकरण बाल विवाह

चाइल्ड हेल्पलाइन किशोरी हेल्पलाइन वह महिला हेल्पलाइन के महत्व घरेलू हिंसा एक्ट प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बेटी है अनमोल योजना वो दिन स्कीम मैं मेंस्ट्रूअल हाइजीन व्यक्तिगत स्वच्छता योजना पर जानकारी दी इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता सिंगटा वह आयुष विभाग से डॉक्टर करिश्मा सर्कस सुपरवाइजर निर्मला चौहान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं आशा वर्कर पोस्ट ऑफिस से श्रीमती अनीता ठाकुर पंचायत से गांव की किशोरी व महिलाओं ने भाग लिया
