सफल हरप्रीत सिंह ने कंगना रनौत को भेजा कानूनी नोटिसकंगना पंजाब वासियों से मांगे माफी

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की आज रिलीज़ हो रही फिल्म ‘इमरजेंसी को लेकर पंजाब भर में सिख जत्थेबंदियों द्वारा जहां तीखा विरोध दर्ज किया गया। वहीं सीनियर वकील हरप्रीत सिंह के सुपुत्र सफलहरप्रीत सिंह ने कंगना रनौत को लीगल नोटिस भेजकर पंजाबवासियों से मांगने को कहा है। सफलहरप्रीत सिंह ने फिलम इमरजैंसी को सिखों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली बताते हुए उस पर रोक लगाने की मांग की।

उन्होंने बताया कि फिल्म ‘इमरजेंसी पर रोक लगाने की मांग को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पहले ही पंजाब सरकार को मांग पत्र सौंप दिया है। इस मांग पत्र में फिल्म पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है।
सफलहरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि यह फिल्म सिख समुदाय को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दलील दी कि ‘इमरजेंसी फिल्म सिख इतिहास को गलत तरीके से पेश करती है, जिससे सिख समुदाय में रोष पैदा हो रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की है कि फिल्म की रिलीज़ पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए।