देवभूमि न्यूज 24.इन
इन दिनों जिला ऊना के अम्ब उपमंडल व गगरेट के सोनभद्रा-स्वां नदी के सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री नाबार्ड सड़क योजना निश्चित तौर पर गगरेट व चिंतपूर्णी विधान सभा क्षेत्रों का कायाकल्प करवाने की ओर वरदान साबित होने वाली है।इससे दोनों क्षेत्रांतर्गत विकासोन्मुखी अध्याय का सूत्रपात हो रहा है।दोनों क्षेत्रों के सड़क चौड़ीकरण से यातायात की समस्या से भी काफी सद तक निजात मिलना स्वभाविक है। ऐसे में इसका सर्वत्र स्वागत किया जा रहा है।लोगों का मानना है कि सड़क चौड़ीकरण से आए दिन गगरेट और अम्ब उपमंडल में लगने वाले सड़क-वाहन-जामों से छुटकारा मिलेगा।

ऐसे में यह भी काबिलेगौर है कि करोड़ो रूपयों की सड़क चौड़ीकरण योजनानुसार निकट भविष्य में इस सड़क से सटी बिछाई जाने वाली सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट/ प्रणाली और दोनों ओर की पानी निकासी नालियों का भी योजनाबद्ध प्रारूप तैयार कर लिया जाना चाहिए। इस बारे ध्यानाकर्षण करवाते हुए स्थानीय समाज सेवी व सोमभद्रा-स्वां झील निर्माण अभियान के संयोजक व प्रचारक राजीव शर्मन ने जिला प्रशासन ऊना से जोरदार अपील की है कि देर सवेर सीवरेज प्रणाली और पानी निकासी नालियों के लिए सड़क चौड़ीकरण को बाद में होने वाले नुकसान से पूर्व नियोजित रोकथाम की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा है कि सड़क चौड़ीकरण के साथ साथ ही सीवरेज प्रणाली की पाईपों और दोनों ओर पानी निकासी नालियों का अग्रिम प्रावधान अवश्य ही कर लिया जाना चाहिए ताकि सड़क चौड़ीकरण उपरांत अनावश्यक खुदाई से नई सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। राजीव शर्मन ने लिखित तौर पर जिला प्रशासन ऊना से यह भी मांग उठाई है कि इस अन्दौरा-अम्ब सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते रेलवे-स्टेशन क्रासिंग ब्रिज समीप लोयर-अप्पर अंदौरा के मुहाने पर एक बड़े चौक का भी साथ साथ तत्काल प्रभाव से निर्माण करवाया जाना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए लोयर-अप्पर अंदौरा संगम समीप रेलवे-स्टेशन रोड के मुख्य द्वार से कुछ मीटर दूर छोटे से चौराहे को विधिवत बड़े भव्य चौक का निर्माण अत्यावश्यक है। राजीव शर्मन ने विस्तारपूर्वक आग्रह किया है कि यहां बड़े चौक निर्माण से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से दुर्घटनाओं को रोकने में भी सफलता मिलेगी।
