जिला ऊना के अम्ब उपमंडल तहसील रेलवे-स्टेशन को वैकल्पिक लिंक रोड समय की जोरदार पुकार है- राजीव शर्मन
देवभूमि न्यूज 24.इन
अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय के रेलवे-स्टेशन को बढ़ती यातायात आवाजाही और रेलगाड़ियों की उत्तरोत्तर वृद्धि के चलते दूसरा वैकल्पिक लिंक रोड निर्माण अवश्यंभावी है। दूसरे वैकल्पिक लिंक रोड के निर्माण से अम्ब रेलवे-स्टेशन की दिनोदिन बढ़ती यातायात की स्थिति में सुरक्षात्मक सुधार होना समय की जोरदार पुकार है। इस बारे स्थानीय इलाका वासियों ने एक बार पुन: रीजनल डिवीजनल अम्बाला सर्कल से दूसरे वैकल्पिक लिंक रोड की रेलवे-स्टेशन अम्ब को पक्का पुरोह और

अप्पर एवं लोअर अन्दौरा से मांग उठाई है। स्थानीय लोगों में सीनीयर सिटीजन श्री कुलदीप सिंह राणा,सुनील गुप्ता, होशियार सिंह, भूपेंद्र शर्मा, केवल कृष्ण, रमेश शर्मा, रजनीश, राकेश कुमार, नामदेव सिंह, राजा राम, नरेश ठाकुर ,विपिन, जगदीश, बलजीत ठाकुर, सुरेंद्र सिंह आदि ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनुराग ठाकुर जी से पुरजोर विनम्रतापूर्वक आग्रह किया है कि अम्ब रेलवे-स्टेशन को लोयर-अप्पर अंदौरा चौक और पक्का परोह से तत्काल प्रभाव से जनहित में अम्ब रेलवे-स्टेशन को दूसरा वैकल्पिक लिंक रोड शीघ्रातिशीघ्र जनहित में निर्मित करवाया जाना चाहिए।

इस बारे एक दशक पुरानी वैकल्पिक लिंक रोड रेलवे-स्टेशन अम्ब की मांग को पुन: उजागर करते हुए श्री अम्बिकानगर-अम्ब नामकरण अभियान समिति के संयोजक राजीव शर्मन ने कहा है कि रेलवे विभाग के पास लोयर-अप्पर अंदौरा चौक से रेलवे-स्टेशन के दूसरे वैकल्पिक मार्ग के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रेलवे-स्टेशन को दूसरा वैकल्पिक लिंक रोड का निर्माण नितान्त आवश्यक है तथापि इससे यातायात संबन्धी बहुत सारी समस्याग्रस्त दुविधाओं से निजात मिलेंगी।
