देवभूमि न्यूज 24.इन
यथार्थ के सारथी सामाजिक संस्था कि अध्यक्ष जूही त्यागी ने अपनी संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एसएसपी कार्यालय में चाइनीज मांझे को नष्ट करनी कि अपील की जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ समय से चाइनीज़ मांझे का प्रयोग अत्यधिक बढ़ गया है जिससे जनमानस को क्षति प्राप्त हो रही है पिछले कुछ समय से देखा गया है कि कई लोगों की जान तक जा चुकी है आपके द्वारा चलाए गए चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध अभियान के तहत जो मांझा दुकानदारों से प्राप्त किया जाता है वह किसी न किसी प्रकार से थाने से संबंधित लोगों द्वारा दोबारा से युवाओं व बच्चों के हाथो में पहुंच रहा है जो की अत्यंत घातक व चिंताजनक गंभीर बात है इस प्रकार से चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबंध मुहिम कभी सफल नहीं हो सकती हैं
अंतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन हैं कि मुहिम के दौरान दुकानदारों से प्राप्त चाइनीज़ मांझे को थाने लाकर तुरन्त नष्ट किया जाए तथा उसकी वीडियोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य सुरक्षित रखे जाए जिससे वो मांझा थाने से कभी बाहर ना आने पाए और जनमानस का जीवन चाइनीज़ मांझे से होने वाले नुक्सान से सुरक्षित रहे । जिस पर अधिकारी महोदय ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया साथ ही सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर प्राप्त मांझे को एसएसपी कार्यालय में दिखाने की बात कही गई।
संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी के साथ संगीता शर्मा,रीना ठाकुर,प्रथम चौहान,तुषार कुमार,महिमा,कौशल, सन्नी, कनक आदि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
जूही त्यागी
संस्था अध्यक्ष
7017658459