*देवभूमि न्यूज 24.इन*
शिलाई बाल विकास परियोजना द्वारा SDM कार्यालय शिलाई एवं पुलिस स्टेशन शिलाई में 60 से अधिक किशोरियों का एक्सपोजर विजिट आयोजित किया गया उपमंडलाधिकारी शिलाई जसपाल द्वारा शिलाई दूरदराज के क्षेत्रों से आई किशोरियों को सरकार द्वारा उनके उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया

उपमंडलाधिकारी शिलाई द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के दस वर्ष पूर्ण होने पर सबकों बधाई दी गई उपमंडलाधिकारी शिलाई ने समाज मे बेटियों के बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डालने के साथ साथ बेटी के नकारात्मक सोच को समाप्त करने का आवान किया SHO

शिलाई प्रीतम सिंह द्वारा सभी किशोरियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया उन्होंने बच्चों एवं महिलाओं से जुड़े कानूनों की जानकारी प्रदान की SHO ने Pocso act 2012 घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 ,बाल विवाह निषेध

अधिनियम 2006 की महत्वपूर्ण धाराओं से अवगत करवाया गया बाल विकास परियोजना अधिकारी सन्तोष कुमार गुप्ता ने बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना एवं इदिरा गांघी सुख शिक्षा से अवगत करवाया

कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका फुलमा वर्मा ,विमला देवी ,किरनलता ने भी पंचायत स्तर पर जन्म के समय लिंग अनुपात (SRB) की निगरानी पर बल दिया एवं बालिका जनमोत्स्व जैसे कार्यक्रमो से बेटियों के प्रति मानसिकता में आ रहे बदलाव की जानकारी दी
