शिलाई क्षेत्र के टिम्बी में एक फरवरी को होगी हाटी खुमली

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन


1 फ़रवरी 2025 को दोपहर 12:30बजे टिम्बी में हाटी खुमली(बैठक )का आयोजन किया जा रहा है टिम्बी के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों (कोटिउतरउ,बामबल,बिन्डला दिगवा , मिल्ला, तथा जेलभोज) की तीनों पंचायतों के हाटी भाई बहनों से विनम्र निवेदन है कि आप सभी उचित समय व स्थान पर बैठक में भाग ले!तथा आप सभी से आग्रह रहेगा कि इस विषय में राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर जात पात व गुटबाज़ी से बाहर आकर पूरे ट्रांस गिरी क्षेत्र के हित के लिए हम सब लोग विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे
क्षेत्रीय विकास समिति टिम्बी