*देवभूमि न्यूज 24.इन*
शिलाई उपमंडल के ग्राम मोजा तांदियो में चल रही बंदोबस्त तक्सीम से लोग सहमत नही है एक माह से चल रही तकसीम से जमीन मालिकों की संतुष्टि नहीं हो रही है व तरनीम तक्सीम को सही ढंग से ना करने पर ग्राम वासी जमीन मालिको ने नाराजगी प्रकट की है
हर जमीन मालिक की जमीन को मौका पर जाकर के जमीन को दिखाया जाए और मौके भी सेट किया जाए, चाहे वह खेती योग्य जमीन है या घासन या चरांद है, जितनी जमीन मालिक की राजस्व रिकॉर्ड में है, उस आधार पर जमीन को पूरा किया जाए और सभी जमीन मालिकों की जमीन को भी पूरा किया जाए।
हर जमीन मालिक के हर नंबर वाइज रकबे दिखा कर रकवे को सेट किया जाए, ऐसा समस्त ग्रामवासी का कहना है इस तकसीम को मालिकों को संतुष्ट कराकर बंदोबस्त तर्निम तक्सीम की जाए।
नहीं तो इस बंदोबस्त तकनीम को रोका जाए।
जमीन मालिकों के मालिक आना हक के हिसाब से शामलात भूमि को भी दिया जाए,, शामलात भूमि कर बटवारा जितना जिस मालिक की शामलात भूमि बनती है उस हिसाब से दिया जाए।
शामलात भूमि की सही जांच पड़ताल की जाए जो की बिल्कुल भी सही नहीं है किसी ने बहुत ज्यादा शामलात भूमि पर कब्ज़ा किया है जो जमीन मालिकाना हक़ के हिसाब से कही ज्यादा है और किसी के पास बहुत कम है।
हम सभी ग्रामवासी प्रशासन से और बंदोबस्त विभाग बंदोबस्त तरनीम तकलीम को कर रहे हैं उनसे गुहार कर रहे हैं, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जमीन का सही से जमीन मालिक का रकवा दिखाकर जमीन सेट की जाए जमीन को पूरी की जाए, और इस आधार पर शामलात भूमि कर भी प्रत्येक मलिक को उसके हिसाब से बटवारा किया जाए।
यहां एप्लीकेशन कानूनगो तहसीलदार बंदोबस्त विभाग को समस्त ग्रामवासी की ओर से दी गई है।
S 0 सेटलमेंट ऑफिसर बंदोबस्त अधिकारी शिमला से भी हमारा इस विषय में आग्रह रहेगा, उपायुक्त सिरमौर और उप मंडल अधिकारी तहसीलदार या तो स्वयं तहसीलदार कानूनगो दंडाधिकारी उप मंडल अधिकारी, मौके पर आकर के इसकी तपतीश करें, इस तरनीम बंदोबस्त तक्सीम को मौके पर आकर के मालिकों को संतुष्ट कर जमीन को पूरा करवा कर किया जाए। और शामलात भूमि को भी जितना किसी का बनता है उस हिसाब से उसका बटवारा किया जाए, कब्जे शामलात भूमि के आधार में नहीं।
ग्राम वासी मोजा तांदियो
रणदीप खाजटा, तोताराम गुमान सिंह, देवी राम जीत राम यशपाल महेंद्र सिंह चेतराम दुलाराम बलिराम जालम सिंह दाताराम मोहनलाल कुबिया राम महेंद्र सिंह लाल सिंह हकमी राम धर्म सिंह सुखराम दीप राम गोपाल दर्शन लाल संतराम रविंद्र निक्काराम सालकुराम धंगू राम केडिया राम केधार सिंग सूरत सिंह बहादुर सिंह गीता राम अन्य समस्त ग्रामवासी।