हिमाचल ने पैसा पालो नेशनल चेम्पियनशिप में हासिल किया सिल्वर मेडल

Share this post


देवभूमि न्यूज 24.इन
15वीं सीनियर पैसा पालो नेशनल चैंपियनशिप हरियाणा में 31 से 2 फरवरी के बीच समाप्त हुई जिसमें हिमाचल की सीनियर टीम की कप्तानी प्रकाश ठाकुर जी के हाथ में थी और उन्होंने हिमाचल की टीम के लिए सिल्वर मेडल जीता है

इस लीग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें दो पुल बनाए गए थे Aऔर B इसमें हिमाचल प्रदेश का पहला मैच जम्मू-कश्मीर के साथ था दूसरा मैच महाराष्ट्र के साथ था

तीसरा मैच पंजाब के साथ था चौथा मैच हरियाणा के साथ था जो कि सेमीफाइनल मैच था हम में जीतकर फाइनल में पंजाब के साथ मैच था और पंजाब ने फाइनल में बाजी मारी और हिमाचल ने सिल्वर मेडल हासिल किया