देवभूमि न्यूज 24.इन
शिमला से शिलाई क्षेत्र की पंचायत लाणी बोहराड़ के लिए बस सेवा पुनः शुरू करने पर पंचायत व क्षेत्र की जनता ने शिलाई क्षेत्र के विधायक व उद्योगमंत्री हर्षवर्धन चौहान का आभार प्रकट किया है
ढली शिमला व लानी बोराड़ एचआरटीसी देव दर्शन बस सेवा पुनः संचालित होने से पंचायत की जनता ने खुशी प्रकट की है
हिमाचल प्रदेश परिवहन देव दर्शन बस सेवा शिमला से लानी बोराड़ जोकि प्राइवेट ऑपरेटर की शिकायत एवं कोर्ट केस के बजह से बंद हो गई थी, इस देव दर्शन बस सेवा को स्थाई रूप से पुन: संचालन के लिए हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय उद्योग मंत्री माननीय श्रीमान ठाकुर हर्षवर्धन चौहान जी का लानी बोराड़
पंचायत की समस्त जनता तह दिल से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद करती है। जिसमें कि प्राइवेट ऑपरेटर ने समय सारणी को लेकर माननीय उच्च न्यायालय शिमला से स्टे लगवाया था और गनीमत यह है कि इस बस का जो टेंपरेरी परमिट था वह भी पूर्ण हो गया था जिसके कारण यह देव दर्शन बस सेवा जो कोई शिमला से बाया सोलन, राजगढ़ नौहराधार हरिपुरधार भंगायनी माता मंदिर, रोनहाट व लानी बोराड़ आती थी वह 21 जनवरी से बंद हुई थी। जिसके कारण हरिपुरधार से नीचे रोनहाट तक की जितनी भी 7 -8 पंचायतें आती है उन सभी के पंचायतों के लोगों को इस देव दर्शन बस सेवा के बंद होने के कारण बड़ी समस्या आ रही थी। इस बस सेवा लादी महल क्षेत्र के सभी लोगों को फायदा था। इसमें महिलाओं को आधा किराया, बुजुर्ग और अपंग का पास आदि फायदा लोगों को मिलता था
इस बस को पुन: संचालन के लिए लानी बोराड़ पंचायत के लोगों का 3 फरवरी को कार्यवाहक प्रधान ग्राम पंचायत लानी बोराड़ बंसी राम की अध्यक्षता में एक डेपुटेशन शिमला गया था जोकि माननीय मंत्री ठाकुर श्री हर्षवर्धन चौहान जी से मिला और हिमाचल प्रदेश परिवहन प्रबंध निदेशक से भी मिला उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में पुन: यह देवदर्शन बस सेवा को बहाल किया जाएगा और जो कुछ अन्य पेपर फॉर्मेलिटी है और इसका जो स्थाई परमिट है वह सब प्रक्रिया होती रहेगी लेकिन बस को चालू किया जाएगा।
और इस देव दर्शन बस सेवा को 5 फरवरी से पुन:स्थाई रूप से संचालित किया गया इसके लिए लानी बोराड़ पंचायत की समस्त जनता माननीय मंत्री महोदय का एवं हिमाचल प्रदेश परिवहन अधिकारियों का धन्यवाद करती है।