रेलवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग की अनदेखी बरकरारअम्ब तहसील रेलवे-स्टेशन क्रासिंग ब्रिज समीप ” रेलवे चौक” का लम्बा इंतजार है- राजीव शर्मन

Share this post

 *देवभूमि न्यूज 4.इन* 

रेलवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश की अनदेखी के चलते अम्ब रेलवे-स्टेशन क्रासिंग ब्रिज समीप रेलवे चौक का निर्माण नहीं हो पाया है। हालांकि वर्तमान में अम्ब-अंदौरा- गगरेट सड़क चौड़ीकरण के दौरान रेलवे प्रवेश द्वार समीप एक बहुत बड़े चौक निर्माण की दरकार थी। इस चौक के अभाव में यातायात की स्थिति यहां नियंत्रण से बाहर होती आई है।अम्ब रेलवे-स्टेशन सबसे व्यस्त मार्ग में शुमार हो गया है। गौरतलब है कि आजादी के अमृत योजना अन्तर्गत अम्ब रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करवानें में करोड़ो रुपए व्यय किए जा रहे है। एक अदद रेलवे मुख्य प्रवेश द्वार पर रेलवे चौक निर्माण बिना सब बेमानी लगता है। परिणामस्वरूप यहां पर रेलवे चौक युद्ध स्तर पर निर्मित कर दिया जाना चाहिए था। आए दिन इस व्यस्ततम रेलवे रोड पर हादसों का इजाफा लगातार जारी है। अम्ब तहसील उपमंडल मुख्यालय के रेलवे-स्टेशन क्रासिंग ब्रिज समीप आज भी यातायात नियंत्रण हेतु बड़े चौक की जोरदार मांग उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है। पिछले पंद्रह सालों से रेलवे अथॉरिटी रेलवे प्रवेश द्वार साकार करा पाई किंतु रेलवे चौक के बिना यातायात की असुविधापूर्ण स्थिति जस की तस बरकरार है। हालांकि रेलवे-स्टेशन अम्ब के लिए अत्याधुनिक डबल लेन की सौगात आम जनमानस के लिए बहुत बड़ी सुरक्षात्मक उपलब्धि सिद्ध हुई है। रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार सन्निकट रेलवे चौक को निर्मित करवाना नितान्त आवश्यक था। रेलवे-स्टेशन क्रासिंग ब्रिज समीप रेलवे-स्टेशन प्रवेश द्वार पर चारों ओर से बाहनों की आवा-जाही पैदल चलने वाले रेलयात्रियों व आम जनता-जनार्दन के लिए भगदड़ की महा-चुनौती है। रेलवे क्रासिंग ब्रिज, अन्दौरा-अम्ब रोड,ल्यूमिनस फैक्ट्री गगरेट समेत चहुंओर से आने वाले वाहन चालकों व आम जनसाधारण को दुर्घटनाग्रस्त होने की परेशानियों को झेलना पड़ रहा है। रेलवे अथॉरिटी और लोकनिर्माण विभाग को समय रहते जनहित में रेलवे प्रवेश द्वार समीप एक बहुत बड़ा चौक निर्माण हर हालत में शीघ्रातिशीघ्र बनवाना चाहिए। इस रेलवे चोक निर्माण की जोरदार बकालत करते हुए स्थानीय समाज सेवी राजीव शर्मन ने रेलवे अथॉरिटी,जिला प्रशासन व हिमाचल प्रदेश सरकार से जोरदार अपील की है कि लोगों को सुरक्षात्मक पहल के चलते रेलवे प्रवेश द्वार सन्निकट अम्ब रेलवे-स्टेशन क्रासिंग ब्रिज से सटा एक बहुत बड़े चौक का निर्माण समय की जोरदार पुकार है। उन्होंन हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राजा विक्रमादित्य सिंह से भी पत्र लिखकर जोरदार मांग उठाई है कि अम्ब रेलवे-स्टेशन द्वार सन्निकट रेलवे-स्टेशन क्रासिंग ब्रिज समीप बड़ चौक का निर्माण जन कल्याण हेतु ,आवश्यक एवं प्रासंगिक है।