शिलाई में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय में प्रयुक्त हो रही घटिया सामग्री की लेब टेस्टिंग हो -सुभाष राणा

Share this post

देवभूमि न्यूज नेटवर्क
कंवर ठाकुर
शिलाई

सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में मिनी सचिवालय भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता व भवन की सुरक्षा दीवारों में नाममात्र सीमेंट डालने को लेकर भ्रष्टाचार उन्मूलन महासंघ शिलाई ने एसडीएम शिलाई व पीडब्लूडी विभाग को शिकायत पत्र सोंपा है, जिसमे ठेकेदार के खिलाफ घटिया कार्यप्रणाली पर कडी कार्यवाही की माँग की है


भ्रष्टाचार उन्मूलन महासंघ के अध्यक्ष सुभाष राणा व सदस्य कामरेड बलदेव सिंह ने बताया कि मिनी सचिवालय के भवन निर्माण में भारी अनिमितताओं को बरता जा रहा है, जिसके खिलाफ प्रशासन को शिकायत पत्र सोंपा गया है, उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय भवन को बनाने के लिए तैयार हो रही नीव व सुरक्षा दीवारों में सरेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है,

नीव व दीवारों में सीमेंट का बिलकुल न के बराबर इस्तेमाल किया जा रहा है, रेत व बजरी के लगभग 24 तसले के साथ केवल एक तसला सीमेंट मिलाया जा रहा है, सचिवालय भवन की नीव को इसरेशो के साथ त्यार करने से पूरा भवन बन कर त्यार होना है, जो भविष्य में कभी भी ढह जायेगा,
उन्होंने बताया कि महासंघ ने एसडीएम शिलाई व अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायत पत्र दिया है,

जिसमे विभाग से भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रही रेशो की लेब टेस्टिंग की माँग उठाई है, अधिशासी अभियंता ने भर्ष्टाचार उन्मूलन महासंघ के आग्रह पर मोका पर जा कर बताया किनिर्माण के लिए इस्तेमाल किए जा रहें जेके सुपर सीमेंट नियमों के तहत नही आता है, उन्होंने रेत, बजरी, सीमेंट व निर्माण रेशो को जांचने के लिए लेब टेस्टिंग किए जाने का आश्वासन दिया गया है,


पीडब्लूडी मण्डल अधिशासी अभियंता रजनीश बंसल ने बताया कि मिनी सचिवालय भवन निर्माण को लेकर सोशल मिडिया व भ्रष्टाचार उन्मूलन महासंघ द्वारा घटिया गुणवत्ता को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई है

, जिसका मोका पर निरिक्षण भी किया गया, भवन निर्माण में नियमों के खिलाफ हो रहें कार्य को लेकर कड़ी कारवाही अम्ल में लाई जाएगी तथा निर्माण सामग्री व कार्य के सेम्पल लेकर लेब टेस्टिंग के लिए भेजा जायेगा,त्रुटी पाई जाने पर ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा