⚫Modi-Trump Meeting: PM मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच क्या बातचीत हुई, 5 बड़ी बातें⚫

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन
➖➖➖➖➖➖➖➖
🔘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप की द्विपक्षीय बैठक संपन्न हो चुकी है। इस बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई, कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। इसके ऊपर बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र रहा, इसे समाप्त करने वाले समाधान पर भी मंथन किया गया।

🔳पहली डील- F35 स्टेल्थ फाइटर जैट
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
रक्षा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच में एक बड़ी डील हुई है। इस डील के तहत अब जाकर अमेरिका भारत को F35 स्टेल्थ फाइटर जैट उपलब्ध करवाने वाला है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे लेकर कहा कि इस साल ही अब भारत के साथ अपनी मिलिट्री सेल्स को काफी ज्यादा बढ़ाने जा रहे हैं। इसके ऊपर अब भारत को F35 स्टेल्थ फाइटर जैट देंगे।

🔳दूसरी डील- IMEC के लिए तैयार ट्रंप
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अमेरिका India-Middle East-Europe Economic Corridor के लिए तैयार हो गया है। असल में यह एक ऐसा गलियारा है जिसके जरिए शिया, अरब की खाड़ी, और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण और कनेक्टिविटी को जबरदस्त बढ़ावा मिल सकता है। इसके ऊपर जानकार मानते हैं कि इस रूट के जरिए आर्थिक विकास में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसकी अहमियत इस वजह से भी बढ़ जाती है कि यह कॉरिडोर चीन के रोड एंड बेल्ट प्रोजेक्ट के काउंटर में देखा जाता है।

🔳तीसरी डील- व्यापार को डबल किया जाएगा
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने इस बात पर सहमति दे दी है कि भारत और अमेरिका के बीच में ट्रेड को डबल किया जाएगा। वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड 129.2 बिलियन डॉलर चल रहा है, लेकिन 2030 तक इसी आंकड़े को 500 बिलियन डॉलर लेकर जाना है।

🔳चौथी डील- तेल और गैस सप्लाई करेगा अमेरिका
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
बातचीत के दौरान एक बड़ी डील तेल और गैस की खरीद को लेकर हुई है। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया है कि अमेरिका तेल और गैस सप्लाई करने के मामले में भारत का सबसे बड़ा सप्लायर बनने वाला है। एनर्जी के क्षेत्र में सहयोग को ऐतिहासिक रूप से बढ़ाया जाएगा।

🔳पांचवीं डील- अमेरिका में दो और दूतावास
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
ट्रंप और मोदी के बीच में एक बड़ा ऐलान दो नए दूतावास खोलने को लेकर भी हुआ है। पीएम मोदी ने बताया है कि जल्द ही बोस्टन और लॉस एंजेल्स में दो दूतावास खुलने वाले हैं। इस बारे में पीएम मोदी ने कहा कि इन दूतावासों की वजह से भारत और अमेरिका के पीपल टू पीपल वाले रिश्ते और ज्यादा मजबूत होंगे। पीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका में रह रहे भारतीय हमारे लिए काफी जरूरी हैं।