अम्ब तहसील उपमंडल रेलवे-स्टेशन सन्निकट उत्तर रेलवे का बड़ा अस्पताल बनवाया जाना चाहिए- राजीव शर्मन

Share this post

देवभूमि न्यूज 24.इन

उत्तर रेलवे जालन्धर रेलवे- अस्पताल की तर्ज पर जिला ऊना के अम्ब रेलवे-स्टेशन पर उपलब्ध रेलवे-विभाग की पर्याप्त जमीन पर जनहित में बड़ा रेलवे अस्पताल साकार किया जा सकता है। गौरतलब है कि नार्दर्न रेलवे रीजन का एक बड़ा रेलवे अस्पताल जालन्धर में उपलब्ध है। जालन्धर रेलवे अस्पताल की तरह जिला ऊना के अम्ब रेलवे-स्टेशन सन्निकट उपलब्ध रेलवे की उपलब्ध जमीन पर रेलवे अस्पताल जनकल्याण हेतु शीघ्रातिशीघ्र निर्मित करवाया जाना चाहिए। इस बारे सभी संभावनाए व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों महेन्द्र सूद,श्याम लाल, रवि शर्मा, हेमराज, गुरदेव सिंह बिट्टू, सुनील कुमार, सुरेंद्र सिंह,नामदेव,ओंकार भट्टी, जगदीश कुमार ने रेलवे नार्दर्न सर्कल अम्बाला से जोरदार अपील की है कि जालन्धर रेलवे अस्पताल की तरह अम्ब रेलवे-स्टेशन समीप रेलवे की जगह पर पब्लिक कल्याणार्थ बड़ा रेलवे अस्पताल अम्ब में भी सफलतापूर्वक संचालित किया जा सकता है। इस बारे विस्तृत संभावनाए तलाश करने हेतु रेलवे अथॉरिटी से जोरदार आग्रह करते हुए अम्बिकानगर-अम्ब गणेशोत्सव कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मन ने कहा है कि अम्ब में रेलवे अस्पताल पीड़ित मानवता के लिए बहुत बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल होगी। अतः अम्ब तहसील उपमंडल रेलवे-स्टेशन समीप रेलवे विभाग की सैंकड़ों कनाल जमीन पर जन-आंकाक्षओं के अनुरूप नार्दर्न सर्कल का एक बहुत बड़ा अस्पताल अम्ब रेलवे-स्टेशन सन्निकट भी सफलतापूर्वक बनवाया जाना चाहिए। रेलवे-स्टेशन पर रेलवे अस्पताल अम्ब स्वास्थ्य सुविधा ओं के लिए कारगर और दीर्घकालीन विकास गाथा का रिकॉर्ड दर्ज करवाने में सक्षम एवं सफल सिद्ध होगा।